शिमला: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर नेताओं की सियासी बयानबाजी से माहौल गरमा गया है. बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के भाजपा की टिकट पर मंडी लोकसभा सीट से उतरने से यह सीट हाईप्रोफाइल बन गई है. सतारूढ़ कांग्रेस की सुक्खू सरकार में कैबिनेट मंत्री व मंडी संसदीय क्षेत्र के प्रभारी विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत पर निशाना साधा है.
उन्होंने कंगना से पूछा है कि मंडी सहित पूरे हिमाचल में आई आपदा के दौरान वह कहां गायब थी. अब लोकसभा चुनाव में भाजपा द्वारा उम्मीदवार बनाने के बाद ही कंगना रनौत को मंडी की खूबियां दिख रही हैं. आपदा के समय कंगना को लोगों का दुख दर्द क्यों नजर नहीं आया.
विक्रमादित्य सिंह ने शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि पिछले साल मण्डी में सबसे बड़ी त्रासदी आई. कई पुल बह गए, सड़कें ध्वस्त हो गईं, पूरे संसदीय क्षेत्र में अनके लोगों के घर ध्वस्त हो गए थे, जिससे हजारों करोड़ का नुकसान हुआ, तब कंगना रनौत कहां थी.
उन्होंने कहा कि प्रतिभा सिंह ने आपदा के समय पूरे मण्डी संसदीय क्षेत्र में मुख्यमंत्री के साथ लोगों का दर्द समझा औऱ विकास कार्य किए. लेकिन कंगना रनौत का उस समय क्या योगदान रहा, लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कंगना को इन बातों को सवाल जनता को देना होगा. विक्रमादित्य सिंह ने यह भी कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने आपदा के दौरान बेहतरीन काम करके दिखाया. केंद्र सरकार से राज्य सरकार को कोई सहयोग नहीं मिला. फिर भी राज्य सरकार ने आपदा प्रभावितों के लिए चार हजार 500 करोड़ रुपए का राहत पैकेज जारी किया.
विक्रमादित्य सिंह ने भारतीय जनता पार्टी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा एक वॉशिंग मशीन की तरह काम कर रही है. कोई भी नेता जब भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाता है, तब वह पूरी तरीके से साफ छवि वाला बन जाता है और अगले ही दिन उसके सभी केस भी खत्म कर दिए जाते हैं.
विक्रमादित्य सिंह ने दावा किया कि कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीट के साथ सभी छह उपचुनाव में चुनाव लड़ेगी और जीतेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बागी पूर्व विधायकों ने पार्टी के साथ धोखा किया है और इसका जवाब जनता उपचुनाव में देगी. उन्होंने कहा कि अगर पूर्व विधायकों में कोई नाराजगी थी तो उसका पार्टी और सरकार ने बातचीत के जरिए हल निकाला जा सकता था ऐसी बगावत की जरुरत नहीं थी.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार