धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों के मद्देनजर शनिवार को धर्मशाला में बैठक कर अपनी रणनीति तैयार की। कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के लोकसभा चुनाव के अलावा धर्मशाला में विधानसभा चुनाव भी होना है, इसी को ध्यान में रखते हुए शनिवार को यूथ कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक का आयोजन धर्मशाला में किया गया। जिसमें प्रदेश युवा कांग्रेस प्रभारी विनीत कम्बोज, सह-प्रभारी योगेश हांडा, कार्यकारी अध्यक्ष यदुपति ठाकुर सहित सभी जिलाध्यक्ष व विधानसभा अध्यक्ष शामिल हुए।
युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष निगम भंडारी ने कहा कि लोकसभा चुनावों में युवा कांग्रेस रोजगार के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएगी। केंद्र की मोदी सरकार ने हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी, लेकिन इसके बावजूद देश व प्रदेश में बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है, ऐसे में रोजगार का वादा पूरा न करने पर भाजपा को घेरा जाएगा। साथ ही भाजपा द्वारा हर चुनाव में महंगाई को कम करने की बात कही जाती है, लेकिन महंगाई घटने के बजाय लगातार बढ़ती जा रही है। यूपीए सरकार से तीन गुणा महंगाई एनडीए सरकार के दो कार्यकाल में हो चुकी है, जबकि केंद्र सरकार महंगाई कम करने में नाकाम रही है।
युकां प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही कांग्रेस आलाकमान लोकसभा और उपचुनाव के प्रत्याशियों की घोषणा करेगा। हाल ही में आयोजित बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा की गई है। लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के लिए युवा कांग्रेस ने युवा नेताओं के नाम आलाकमान के समक्ष रखे हैं। जहां भी उपचुनाव होने हैं, वहां पर युवा कांग्रेस के पास प्रत्याशी हैं, ऐसे में युकां प्रदेश प्रभारी के समक्ष भी युवाओं को टिकट की पैरवी की जाएगी। हमें पूरी उम्मीद है कि युकां कांग्रेस के नेताओं को लोकसभा या उपचुनाव में कहीं न कहीं से चुनाव में उतारा जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार