राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज राष्ट्रपति भवन में देश की दिग्गज हस्तियों को भारत रत्न से सम्मानित किया. इन सम्मानित हस्तियों में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा रावऔर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर तथा कृषि विज्ञानी एमएस स्वामीनाथन हैं. वहीं राष्ट्रपति 31 मार्च को भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के घर जाएंगी. आडवाणी की सेहत ठीक नहीं है इसलिए उन्हें घर जाकर यह सम्मान दिया जाएगा.
बता दें कि ‘भारत रत्न’ देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है. यह सम्मान असाधारण और सर्वोच्च सेवा को मान्यता देने के लिए प्रदान किया जाता है. यह सम्मान राजनीति, कला, साहित्य, विज्ञान के क्षेत्र में किसी विचारक, वैज्ञानिक, उद्योगपति, लेखक और समाजसेवी को प्रदान किया जाता है.
भारत रत्न देने की शुरुआत 2 जनवरी, 1954 को उस समय के राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद ने की थी. यह सम्मान सबसे पहले स्वतंत्र भारत के पहले गवर्नर जनरल चक्रवर्ती राजगोपालाचारी, पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन और वैज्ञानिक डॉक्टर चंद्रशेखर वेंकट रमन को वर्ष 1954 में दिया गया था. तब से कई लोगों को अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए यह सम्मान प्रदान किया जा चुका है.
वर्ष 1954 में भारत रत्न केवल जीवित व्यक्ति को ही दिया जाता था, लेकिन 1955 में मरणोपरांत भी भारत रत्न दिए जाने की व्यवस्था जोड़ी गई. अब तक कुल मिलाकर 48 लोगों को भारत रत्न सम्मान दिया गया है.