धर्मशाला: कांग्रेस के प्रदेश सचिव व मीडिया समन्वयक पुनीत मल्ली ने कहा कि कांग्रेस की जनमत से बनी सरकार को गिराने के लिए रचे गए चक्रव्यूह में भारतीय जनता पार्टी खुद ही घिर चुकी है. बागी विधायकों को शामिल करने के बाद भाजपा में शुरू हुई बगावत रुकने का नाम नहीं ले रही है. बागी पूर्व विधायकों के हलकों में भाजपा के नेता खुलेआम विरोध पर उतर आए हैं. सांसद किशन कपूर ने अपनी ही पार्टी के शीर्ष नेताओं पर गम्भीर आरोप लगाए हैं.
सत्ता हथियाने के लिए जो खेल भाजपा नेताओं ने रचा था, वो उन्हें भारी पड़ता नज़र आ रहा है. कई नाराज़ नेता कांग्रेस में आने को तैयार बैठे हैं.
मल्ली ने जारी बयान में कहा कि वीरवार को धर्मशाला के जोरावर स्टेडियम में कांग्रेस के बागी पूर्व विधायक सुधीर शर्मा के स्वागत में भाजपा द्वारा आयोजित रैली से भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने ही नहीं बल्कि धर्मशाला की आम जनता ने भी मुंह मोड़ लिया. रैली स्थल पर अधिकांश कुर्सियां खाली रहीं व भाजपा के स्थानीय नेताओं के मायूस पड़े चेहरे पूरी कहानी बयां कर रहे थे. कांग्रेस सचिव ने कहा कि अपने स्वार्थ के लिए कांग्रेस व उसकी विचारधारा को धोखा देकर भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक सुधीर चाहे जितने मर्जी मगरमच्छी आंसू बहा लें, लेकिन धर्मशाला की जागरूक व ईमानदार जनता अब उनके बहकावे में नहीं आएगी.
मल्ली ने कहा कि कांग्रेस धन-बल की राजनीति के आगे घुटने नहीं टेकेगी. लोकसभा चुनाव व विधानसभा उपचुनावों में जीत हासिल करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार