ऊना: रेलवे स्टेशन अम्ब में कांग्रेस के बागी पूर्व विधायक व गगरेट से भाजपा उम्मीदवार चैतन्य शर्मा के गुरूवार (28 मार्च) को आने की सूचना के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन में काले झंडे लेकर पहुंच गए. उन्होंने इस मौके पर काले झंडे लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस मौके पर वरिष्ठ कार्यकर्ता विकास कश्यव,जिला परिषद सदस्य कुलदीप कुमार,पूर्व जिला परिषद सदस्य रमन कुमार के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन पहुंचे कार्यकर्ता चैतन्य के इंतजार में गुरुवार सुबह दस बजे बंदे भारत ट्रेन के इंतजार में एकत्रित होने शुरू हो गए. गगरेट ब चिंतपूर्णी के काफी कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन पहुंच कर काले झंडे उठाकर नारेबाजी शुरू कर दी.
इसी बीच बंदे भारत में सवारिया तो जरूर उतरी लेकिन गगरेट से भाजपा प्रतियाक्षी नहीं आए. उधर शायद भाजपा कार्यकर्ताओ को चैतन्य के आने की सूचना होने के कारण उनका कोई भी सदस्य रेलवे स्टेशन में नहीं दिखा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी तो जरूर की लेकिन जिस मकसद से वह आए थे वह पूरी न हो सकी.इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओ ने बताया की चेतन्य ने जो छल कपट किया है. उसके विरोध में आए हैं.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार