धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन यानी एचपीसीएस राज्य में पहली बार महिला इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करवाएगा. धर्मशाला में एचपीसीए की एपैक्स काउंसिल की बैठक गुरूवार (28 मार्च) को धर्मशाला स्टेडियम में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता एचपीसीए के अध्यक्ष आरपी सिंह ने की, जबकि महासचिव अवनीश परमार सहित सभी एपैक्स काउंसिल के सदस्य व पदाधिकारी विशेष रूप से मौजूद रहे.
बैठक में धर्मशाला स्टेडियम में पांच व नौ मई को होने वाले आईपीएल के मैचों की मेज़बानी को लेकर प्लान तैयार किया गया. इसके तहत आईपीएल मैचों के सफल आयोजन को लेकर मैदान को समय पर पूरी तरह से तैयार रखने व दर्शकों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने सहित विभिन्न कॅमेटियों के गठन किए जाने पर विचार-विमर्श किया गया. इसके साथ ही एपैक्स कांउसिलं की बैठक में हिमाचली खिलाडिय़ों को क्रिकेट की बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सहमति बनी है. ऐसे में अब हिमाचल के उभरते हुए खिलाडिय़ों को अच्छे ट्रैनर, कोच, फिजियो, क्रिकेट किट सहित अन्य सभी सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी. वहीं एचपीसीए की ओर से पहली बार पुरूषों के साथ-साथ महिला इंटर डिस्ट्रिक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा. ऐसे में बेहतरीन तरीके से टूर्नामेंट करवाए जाने को लेकर भी रणनीति बनाई गई है. इसके अलावा विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर भी एपैक्स कांउसिलं ने विचार-विमर्श किया है. उधर, एचपीसीए के महासचिव अवनीश परमार ने बताया कि काउंसिल की बैठक में आईपीएल, इंटर डिस्ट्रिक सहित खिलाड़ियों को सुविधाएं प्रदान करने पर निर्णय हुए हैं.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार