सोलन: नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार के पास अब न बहुमत बचा है और न ही जनता का भरोसा. 4 जून को लोकसभा और हिमाचल विधानसभा के उपचुनाव के परिणाम आने के बाद देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी.
नेता प्रतिपक्ष व भाजपा नेता ठाकुर गुरुवार (28 मार्च) को जिले के ओद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में भारतीय जनता पार्टी के नेता केएल ठाकुर के स्वागत समारोह को संबोधित कर रहे थे. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि जब 4 जून को लोकसभा और हिमाचल विधानसभा के उपचुनाव के परिणाम आने के बाद देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार के पास अब न बहुमत बचा है और न ही जनता का भरोसा. कांग्रेस ने सत्ता में आने के बाद प्रदेश के हितों से किनारा कर लिया. सरकार सिर्फ मित्रों की सरकार बनकर रह गई है. पिछले डेढ़ साल से हिमाचल में ऐसी सरकार चल रही है जिसे जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं हैं. न प्रदेश की मातृशक्ति से है और न ही युवा शक्ति से. सत्ता में आते ही मुख्यमंत्री ने एक के बाद एक जनविरोधी निर्णयों की झड़ी लगा दी. हजारों की संख्या में संस्थान बंद करने से हज़ारों युवाओं को नौकरी छीनने का पहला काम सुक्खू सरकार ने किया.
उल्लेखनीय है कि भाजपा में शामिल होने के बाद केएल ठाकुर पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे. इस मौक़े पर उनके साथ हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी उपस्थित थे. स्थानीय जनता और पदाधिकारियों ने सभी नेताओं का भव्य स्वागत किया. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि केएल ठाकुर के सम्मान में आया यह जन सैलाब प्रदेश की नाकाम हो चुकी सरकार के विरोध में भी आया है. केएल ठाकुर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ सिपाही हैं. नालागढ़ की जनता उन्हें भरपूर आशीर्वाद देगी. उन्होंने कहा कि सरकार चुने हुए जनप्रतिनिधियों का अपमान कर रही थी और मित्रों का सम्मान कर रही है.
विधायक बाहर खड़े रहते हैं और मित्र सरकार चलाने की योजना बनाते हैं. मुख्यमंत्री विधायकों को मिलने तक का समय नहीं देते थे.
मुख्यमंत्री अब प्रदेश में प्रतिशोध की राजनीति कर रहे हैं. हमारी भी पाँच साल सरकार रही.हमने प्रतिशोध की राजनीति को खत्म किया. अपने सम्मान की लड़ाई लड़ने पर अपने ही साथी के खिलाफ मुख्यमंत्री ने मुकदमे दर्ज करवए. उनके दुकान, मकान और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया. विधायकों के परिवारों और रिश्तेदारों को भी परेशान किया जा रहा है. आज के पहले ऐसे हालत हिमाचल प्रदेश ने नहीं देखे हैं. कांग्रेस उम्मीदवार के ख़िलाफ़ वोट देने पर हमारे विधायकों को सुरक्षा छीन ली.
जयराम ठाकुर ने कहा कि केएल ठाकुर समेत सभी नौ विधायकों ने नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में समाज और प्रदेश की सेवा करने का फैसला लिया है.क्योंकि नरेंद्र मोदी विकास की राजनीति करते हैं.उनका एक मात्र उद्देश्य समाज और राष्ट्र की सेवा करने का है. उनका लक्ष्य भारत को आत्मनिर्भर और विकसित बनाना है जिसके लिए वह दिन रात कार्य कर रहे हैं. आज हिमाचल में केंद्र सरकार द्वारा ऐतिहासिक विकास के काम हुए हैं. सड़कों से लेकर पुलों और फोर लेन से एम्स, अटल टनल, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, आवास योजना के ज़रिए हिमाचल और हिमाचल के लोगों की क़िस्मत बदल रही है. इसलिए देश में सिर्फ और सिर्फ नरेंद्र मोदी की गारंटी चल रही है देश के लोग फिर सिर्फ उसी गारंटी पर भरोसा कर रहे हैं.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार