धर्मशाला: कांग्रेस के बागी पूर्व विधायक व भाजपा उम्मीदवार सुधीर शर्मा करीब एक माह बाद वीरवार (28 मार्च) को धर्मशाला पंहुचे जहां सिद्धबाड़ी के जोरावर स्टेडियम में भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल सहित, कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के चुनाव प्रभारी एवं सुलह के विधायक विपिन परमार, कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के लिए भाजपा के उम्मीदवार डॉ. राजीव भारद्वाज सहित अन्य पार्टी नेता मौजूद रहे. धर्मशाला पंहुचने से पूर्व सुधीर शर्मा ने मां चांमुडा का आर्शीवाद लिया.
धर्मशाला के जोरावर स्टेडियम पंहुचने पर सुधीर शर्मा काफी भावुक दिखे. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि सुक्खू कांग्रेस के अंतिम मुख्यमंत्री होंगे और उनकी छोटी सी प्रतिमा रिज मैदान पर पूर्व मुख्यमंत्री यशवंत सिंह परमार के साथ लगाई जाएगी. सुधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की इस हालत के लिए मुख्यमंत्री जिम्मेवार हैं. उन्होंने कहा कि यह वही मैदान है जहां मुख्यमंत्री ने उनका हाथ पकड़ने के बजाय छिटक दिया था जिसे प्रदेश के लोगों ने देखा था. अगर वह उस समय इस हाथ को पकड़े रखते तो आज हालात ऐसे नही होते. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जिस तरह से विधायकों का अपमान किया है उसी बजह से उन्हें कांगे्रस को छोड़कर भाजपा में आना पड़ा है. सुधीर ने कहा कि जिस जगहें मान सम्मान की जगह अपमान मिले उसे छोड़ देना ही बेहतर होता है.
उन्होंने मुख्यमंत्री सुक्खू द्वारा लगाए गए खीरद फरोख्त के सवाल पर कहा कि यह आरोप पूरी तरह निराधार हैं और बिना किसी सबूत के इस तरह के आरोपों के खिलाफ मुख्यमंत्री को कोर्ट में घसीटा जाएगा. उन्होंने कहा कि सुधीर शर्मा कोई बिकाउ नही है. उन्होंने कहा कि पहली बार दल बदला है और अब मरते दम तक भाजपा नही छोड़ूंगा. उन्होंने कहा कि विकास ही उनका ध्येय है और धर्मशाला के विकास के लिए ही वह भाजपा में आए हैं. उन्होंने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का उन्हें प्रत्याशी बनाने के लिए आभार प्रकट किया.
ईश्वर की इच्छा से पूरा हुआ कार्य
भाजपा प्रत्याशी सत महाजन को राज्य सभा के लिए मत देने पर उन्होंने कहा कि यह ईश्वर की इच्छा से कार्य पूरा हुआ है. सत महाजन को जब 34-34 मत पड़े तो पर्ची के माध्यम से उनकी जीत हुई. उन्होंने कहा कि हमने सरेआम सबके सामने सत महाजन को अपना मत दिया.
झूठी गांरटियों के नाम पर सत्ता में आई कांग्रेस सरकार का समय अब खत्म: डॉ. बिंदल
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि प्रदेश का कांग्रेस सरकार झूठी सरकार है. झूठी गांरटियों के नाम पर सत्ता में आई इस सरकार का समय अब खत्म हो चुका है. आने वाले एक जून को प्रदेश के सभी छह विधायकों की जीत के साथ ही हिमाचल में दोबारा भाजपा की सरकार बनना तय है. वहीं चार जून को लोकसभा के लिए भी भाजपा उम्मीदवारों की जीत के लिए मत देकर चारों सीटों पर कमल को खिलाना है.
उन्होंने कहा कि 43 विधायकों के साथ सत्ता में आई कांगे्रस सरकार के पास 15 महीने के अंदर सिर्फ 34 विधायक रह गए. ऐसी सरकार नालायक सरकार है. झूठी गांरटियों वाली सरकार है. इस सरकार में मित्र मस्त हैं और जतना त्रस्त है. उन्होंने कहा कि अपनी मर्जी से छह विधायक कांगे्रस पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं. धर्मशाला की जनता आपके साथ खड़ी है और एक बार फिर भाजपा इन सभी छह सीटों पर चुनाव जीतकर इस सरकार को सत्ता से बाहर करने वाली है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार