शिमला: हिमाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों से धूप खिलने से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसी बीच शुक्रवार को मौसम के फिर करवट लेने की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिन भारी बारिश और तूफान की आशंका जताते हुए अलग अलग क्षेत्रों के लिए ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी किया है.
पहाड़ी राज्य के सात शहर सुंदरनगर, उना, कांगड़ा, मंडी, बिलासपुर, धौलाकुआं और बरठी में दिन का पारा 30 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया है. शिमला का अधिकतम तापमान भी सामान्य से करीब 3.5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा बना हुआ है. पारे में आ रहे उछाल के बीच प्रदेशभर का मौसम एक बार फिर करवट लेगा. मौसम विभाग ने गुरुवार को एक पूर्वानुमान जारी कर बताया कि शुक्रवार से तीन दिन तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के साथ बारिश, अंधड़ व ओलावृष्टि हो सकती है. मौसम विभाग ने ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि पूरे प्रदेश में अगले तीन दिन मौसम का कड़ा रूख देखने को मिलेगा. 29 व 30 मार्च राज्य में बारिश, ओलावृष्टि और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से अधंड़ चलने के लिए ऑरेंज अलर्ट रहेगा. जबकि 31 मार्च को आसमानी बिजली कड़कने व बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से अधंड़ चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि इस दौरान राज्य के अधिक उंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने के आसार बने हुए हैं. मैदानी जिलों हमीरपुर, बिलासपुर, उना, मंडी और कांगड़ा जिलों में बिजली कड़कने और भारी बारिश की आशंका है. 1 व 2 अप्रैल को उच्च पर्वतीय इलाकों को छोड़कर राज्य के शेष हिस्सों में मौसम साफ रहेगा, जबकि 3 अप्रैल से पूरे प्रदेश में फिर बारिश व बर्फबारी का दौर शुरू होगा. उन्होंने कहा कि राज्य में अगले कुछ दिन बादलों के बरसने से तापमान में गिरावट आएगी और मौसम ठंडा रहेगा.
राज्य के 14 शहरों में रात का तापमान बढ़ा
राज्य में पिछले कुछ दिनों से खिली रही धूप से दिन के साथ रात के तापमान में भी उछाल आया है. शिमला और मनाली सहित 14 शहरों का न्यूनतम तापमान सामान्य से उपर बना हुआ है. शिमला में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 13 डिग्री, सुंदरनगर में 14.8 डिग्री, भुंतर में 13 डिग्री, कल्पा में 5.2 डिग्री, धर्मशाला में 17.3 डिग्री, उना में 16.6 डिग्री, नाहन में 17.3 डिग्री, केलांग में 2.3 डिग्री, पालमपुर में 14.5 डिग्री, सोलन में 13.6 डिग्री, मनाली में 11.1 डिग्री, कांगड़ा में 16.8 डिग्री, मंडी में 14.2 डिग्री, बिलासपुर में 17.6 डिग्री, चंबा में 16.8 डिग्री, डल्हौजी में 10.5 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 15.2 डिग्री, कुफरी में 11.6 डिग्री, नारकंडा में 9 डिग्री और रिकांगपिओ में 9.3 डिग्री सेल्सिय दर्ज किया गया.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार