कुल्लू: भाजपा द्वारा रवि ठाकुर को लाहौल स्पीति से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद पार्टी के भीतर विद्रोह के स्वर उठने शुरू हो गए हैं. पार्टी के डैमेज कंट्रोल के लिए नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर कुल्लू पहुंचे ओर पार्टी नेताओं के साथ उन्होंने बैठक की.
वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड स्टार कंगना रनौत के लोक सभा प्रत्याशी घोषित होने के बाद एकाएक कांग्रेस जहां हमलावर हुई है वहीं भाजपा नेता भी रूष्ट नजर आ रहे हैं.
नेता प्रतिपक्ष कुल्लू पहुंचे तथा उन्होंने अटल सदन में लाहौल स्पीति व कुल्लू के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्होंने कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि रवि ठाकुर को पार्टी प्रत्याशी बनाया गया है तथा उनकी जीत सुनिश्चित करना आवश्यक है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कार्यकर्ताओं की अनदेखी नहीं होगी. सभी के बीच समन्वय बनाने का प्रयास किया जाएगा.
ठाकुर ने यह भी स्पष्ट किया कि पूर्व मंत्री रामलाल मार्कण्डेय से भी बातचीत चल रही है.
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पूर्व सांसद एवं भाजपा नेता महेश्वर सिंह के निवास पहुंचे. इस दौरान महेश्वर सिंह ने ठाकुर के समक्ष अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कंगना को पार्टी प्रत्याशी बनाए जाने पर भी आलाकमान से कई सवाल किए. यही नहीं महेश्वर सिंह ने विधानसभा में उनसे पार्टी द्वारा किए गए वायदे को भी याद दिलाया.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार