ऊना: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जमा एक के छात्र-छात्राओं को गणित के पेपर में बड़ी राहत प्रदान की है. स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सभी जिला उपनिदेशकों को मैथ के पेपर में चार माक्र्स की ग्रेस देने के निर्देश जारी किए हैं.
वहीं उपशिक्षा निदेशकों ने अपने-अपने जिला के सभी स्कूलों को जमा एक के गणित के पेपर में चार नंबर ग्रेस देने के निर्देश पारित कर दिए हैं. अब जिन स्कूलों ने जमा एक का परिणाम तैयार कर लिया था, उन्हें दोबारा से अपना वार्षिक परिणाम तैयार करना होगा. शिक्षा विभाग से जारी पत्र में कहा गया है कि जमा एक के गणित के पेपर में प्रश्न संख्या 30 जो कि चार नंबर का था गलती से पूछा गया था. इसलिए छात्र-छात्राओं को चार नंबर की ग्रेस माक्र्स दी जाएगी.
अगर किसी विद्यार्थी ने इस प्रश्न को नही किया था या उसका ये उत्तर गलत होता है तो भी उसे चार अंक अवश्य मिलेंगे. बता दें कि अभी हाल ही में संपन्न हुई हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की जमा एक की वार्षिक परीक्षाओं में प्रदेश हजारों विद्यार्थियों ने भाग लिया था. जिसमें गणित का पेपर कुल 80 अंकों का आया था, लेकिन इस प्रश्नपत्र में प्रश्न संख्या 30 गलत आया हुआ था. ये बात जब शिक्षा बोर्ड के ध्यान में आई तो बोर्ड ने छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत प्रदान करते हुए चार नंबर की ग्रेस देने का फैसला लिया है.
80 नंबर के पेपर में पास होने के लिए कम से कम 27 अंक चाहिए थे, लेकिन अगर किसी छात्र-छात्रा के 23 नंबर भी आते हैं तो उसे चार नंबर की ग्रेस मिलेगी और वह पास माना जाए. उपशिक्षा निदेशक राजिंद्र कौशल का कहना है कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने गणित जमा एक के पेपर में चार नंबर के ग्रेस माक्र्स देने के निर्देश दिए है. जिससे प्रदेश के हजारों छात्र-छात्राओं को राहत मिलेगी.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार