शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर लोगों को मौसम के कड़े तेवरों का सामना करना पड़ेगा. अगले चार दिन राज्य में मौसम के लिहाज से भारी रहने वाले हैं. मौसम विभाग ने 31 मार्च तक भारी वर्षा, ओलावृष्टि और गरजन के साथ आकाशीय बिजली गिरने और तुफान चलने का येलो व ओरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान राज्य के उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी होने की भी आशंका है.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि गुरूवार (28 मार्च) से चार दिन तक राज्य में पश्चिमी विक्षोभ पूरी तरह से एक्टिव रहेगा. इससे 28,29,30 व 31 मार्च को राज्य में अंधड़ व गरज-चमक के साथ व्यापक वर्षा का दौर देखने को मिलेगा. उन्होंने बताया कि 28 मार्च को ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली कड़कने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से अंधड़ चलने का येलो अलर्ट रहेगा. 29 व 30 मार्च के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया गया, जिसमें गरज-चमक और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ़्तार से अंधड़ चलने के साथ भारी वर्षा होने की आशंका है. 31 मार्च को 30 से 40 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से अंधड़ चलने और आकाशीय बिजली गिरने का येलो अलर्ट रहेगा.
उन्होंने अगले चार दिन खराब मौसम के मद्देनजर प्रदेशवासियों और पर्यटकों से सतर्कता बरतने की हिदायत दी है. उन्होंने कहा कि बारिश-बर्फ़बारी के कारण राज्य में मौसम ठंडा बना रहेगा.
धूप खिलने से न्यूनतम तापमान में उछाल
पिछले 24 घण्टों के दौरान मौसम के शुष्क रहने से राज्य के औसतन न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री का उछाल आया. राज्य में कहीं भी न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज नहीं किया गया. शिमला में न्यूनतम तापमान 11.6, सुंदर नगर में 14.6, भुंतर में 14.6, कल्पा में 6 डिग्री, धर्मशाला में 16.6, ऊना में 17.2 नाहन में 17, केलांग में 2.4, पालमपुर में 15, सोलन में 11.5, मनाली में 10. 2, कांगड़ा में 17.1, मंडी में 15.2, बिलासपुर में 17.2, चंबा में 15.5, डलहौजी में 10.5, कुफरी में 10.3, कुकुम्सेरी में 3.9, नारकंडा में 7.3 और सराहन में 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार