धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के शाहपुर कैम्प्स में पीएचडी कर रही छात्रा के साथ एक शिक्षक द्वारा दुष्कर्म की कोशिश का मामला सामने आया है. पीड़ित छात्रा ने इस बाबत पुलिस थाना शाहपुर में इस बाबत शिकायत दर्ज करवाई है जिसके आधार पर विश्वविद्यालय के केमिस्ट्री विषय के शिक्षक को हिरासत में लिया गया है. 44 वर्षीय आरोपित शिक्षक पालमपुर का रहने वाला है. पुलिस द्वारा उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपित शिक्षक को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
बताया जा रहा है कि मामला होली के दिन का है. पीड़ित छात्रा ने उसके साथ दुष्कर्म के प्रयास के चलते पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. उसकी शिकायत के आधार पर ही आरोपित शिक्षक को हिरासत में लिया गया है. पुलिस सारे मामले की जांच कर रही है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार