ऊना: समाप्ति की ओर मैड़ी मेला, 10 लाख श्रदालुओं ने टेका माथाऊना: जिला के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मैड़ी में चल रहा दस दिवसीय होला मोहल्ला समाप्ति की ओर अग्रसर है. सोमवार को झंडे की रस्म अदा होने के वाद आधे से ज्यादा श्रद्धालु घरों को प्रस्थान कर गए है. जबकी बाबा बड़भाग सिंह के पंजे के प्रसाद को ग्रहण करने के अभी भी लाखों श्रद्धालु मैड़ी में रुके हुए है. दस दिवसीय होली मेले में करीब दस लाख श्रदालुओं ने शीश निभाया है. इतनी बड़ी संख्या में पहुंचे श्रदालुओं की व्यवस्था प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम न थी.लेकिन दस दिन तक प्रशासनिक अमला होली मेले में व्यवस्थाओं को संभालने के लिए डटा रहा.
निशान साहिब से पूर्व श्रदालुओं की उमड़ी भीड़ को नियंत्रण करने के लिए प्रशासन के समय अनुसार निर्णय कारगर साबित हुए. सोमवार को डेरा बाबा बड़भाग सिंह, मंजी साहिब आदि के प्रबंधकों द्वारा जैसे ही झंडे की रस्म प्रक्रिया शुरू की गई. लाखों श्रदालुओं ने ढोल निकाड़ो की धुनों पर नाच कर एक दूसरे पर गुलाल फैंकने शुरू कर दिया. गबारों ब रंगो की उड़ान से पूरा मैड़ी क्षेत्र का आसमान हरा भरा दिखाई देने लग गया. उधर इस पल का आनंद उठाने के लिए अधिकारी,कर्मचारी सराय की छतों पर चढ़ गए.
श्रद्धालु जब एक दूसरे पर रंग फैंक कर, ब तलवारबाजी से कलात्मक खेल का दृश्य पेश कर होली मेले का आनंद उठा रहे थे.इस मौके पर लाखों की संख्या में मौजूद श्रद्धालु आपस में होला मोहल्ला खेल की कलाबाजियां, दिखाकर उतर भारत के सुप्रसिद्ध होली मेले की बास्तबिकता दिखाते हुए दिखे.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार