धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के चार युवा क्रिकेटरों का चयन राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी एनसीए के लिए हुआ है. अंडर 19 के तहत हिमाचल के चयनित क्रिकेटरों में मंडी जिला के सचिन शर्मा, चम्बा जिला के साहिल, सिरमौर के अक्षित कंवर और कांगड़ा के उज्ज्वल शर्मा शामिल हैं. यह चारों क्रिकेटर 26 अप्रैल से 22 मई तक अलग अलग वेन्यू में क्रिकेट कैम्प में हिस्सा लेंगे.
सचिन शर्मा का चयन नाडियाड, साहिल पोंडिचेरी, अक्षित कंवर मोहाली जबकि उज्ज्वल शर्मा सेलम स्थित एकेडमी के लिए हुआ है.
उधर एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने इन चारों क्रिकेटरों के चयन पर उन्हें बधाई देते हुए उनके बेहतर भविष्य की कामना की है. उन्होंने बताया कि इन सभी को कैम्प में रवाना होने से पूर्व धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में फिटनेस टेस्ट होगा उसके बाद ही उन्हें आगे भेजा जाएगा.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार