कुल्लू: भारतीय जनता पार्टी द्वारा कांग्रेस के विधायक को अपना उम्मीदवार बना लिया है. भाजपा के इस फैसले ने नए राजनीतिक समीकरण को पैदा कर दिया है.
जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के बने नए समीकरणों ने स्थानीय मतदाताओं को भी पशोपेश में डाल दिया है. कांग्रेस के मतदाताओं ने जहां कांग्रेस नेता रवि ठाकुर को जीता कर विधन सभा भेजा था. वहीं अब क्या वही मतदाता रवि ठाकुर को भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद भी अपना मत उन्हें देंगे.
वहीं अगर भाजपा के पूर्व मंत्री डॉक्टर राम लाल मार्कण्डेय की बात करें तो वह क्या रवि ठाकुर के समर्थन में जनता के बीच जाएंगे. भाजपा प्रत्याशी के लिए मेहनत करेंगे और जीत दर्ज करवाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे. यह सब बातें शीघ्र ही सामने आ जाएंगी.
भाजपा नेता मार्कण्डेय द्वारा एक बैठक बुलाई गई जिसमें लाहौल स्पीति के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार लाहौल भाजपा ने सामूहिक त्यागपत्र दे दिया है.
रामलाल मार्कण्डेय ने कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक में यह भी साफ किया कि वह चुनाव लड़ेंगे. यह भी हो सकता है कि कांग्रेस से हो चुनावी मैदान में उतरूं.
लाहौल स्पीति में पूरे प्रकरण से साफ हो रहा है कि भाजपा में सब कुछ ठीक नहीं है. अब देखना यह है कि कांग्रेस पार्टी अपने प्रत्याशी को लेकर क्या रणनीति तैयार करती है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार