शिमला: लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में बची दो सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. रविवार देर शाम जारी सूची में भाजपा ने दोनों सीटों पर नए चेहरों को उतारा है. मंडी लोकसभा सीट से मशहूर फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत और कांगड़ा से वरिष्ठ भाजपा नेता डॉक्टर राजीव भारद्वाज को टिकट मिला है.
भाजपा शिमला और हमीपुर सीट पर पहले ही उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. इस तरह हिमाचल की सभी चारों सीटों पर उम्मीदवारों के चयन में भाजपा ने कांग्रेस को पछाड़ दिया है. कांग्रेस ने अब तक किसी भी सीट पर उम्मीदवार का एलान नहीं किया है.
भाजपा ने मंडी लोकसभा सीट से कंगना रनौत को उम्मीदवार बनाकर चौंका दिया है. इसके साथ ही कंगना रनौत की राजनीति में एंट्री हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला वाली इस लोकसभा सीट पर वर्तमान में कांग्रेस का कब्जा है और भाजपा इस सीट पर दमदार उम्मीदवार की तलाश कर रही थी.
कंगना रनौत का जन्म 23 मार्च, 1987 मंडी जिला के सरकाघाट उपमण्डल के भाँवला पंचायत में हुआ था. वह हिन्दी फिल्मों की एक प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं. कंगना रनौत का मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले मनाली में भी आशियाना है. कंगना रनौत अपने बयानों के लिए खासी चर्चा में रहती हैं. वह अपने सियासी बयानों में भाजपा का पुरजोर पक्ष लेती रही हैं.
कंगना रनौत की पिछले कुछ समय से हिमाचल प्रदेश में काफी सक्रियता नजर आई है. हिमाचल में बीते वर्ष आई आपदा के दौरान उन्होंने आपदा राहत कोष में पांच लाख रुपये का अंशदान किया था. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को कोसते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था कि सरकार का आपदा कोष संचालित नहीं हो रहा है. कई बार ऑनलाइन पैसा देने का प्रयास किया गया लेकिन पैसे ट्रांसफर नहीं हुए. कंगना ने कुछ समय पहले ही बिलासपुर में आरएसएस के सोशल संवाद कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में भाग लिया था और अपना संबोधन हिमाचल प्रदेश की जनता के समक्ष रखा था.
उधर, भाजपा ने कांगड़ा लोकसभा सीट पर मौजूद सांसद किशन कपूर का टिकट काट दिया है. भाजपा ने इस सीट पर ब्राह्मण चेहरे डॉक्टर राजीव भारद्वाज को उम्मीदवार बनाया है. डॉ राजीव भारद्वाज भाजपा के वर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष है और लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़े हैं उन्होंने भारतीय जनता पार्टी में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया है. राजीव भारद्वाज पूर्व सरकार में कांगड़ा कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उनका जन्म 9 फरवरी 1963 को हुआ थम. वह मूलतः कांगड़ा जिला के नूरपुर के रहने वाले है. राजीव भारद्वाज निजी चिकित्सक के रूप में कार्य करते है.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में चार लोकसभा सीटें हैं. इनमें मंडी, कांगड़ा, शिमला और हमीरपुर सीट शामिल हैं. भाजपा हमीरपुर व शिमला सीटों पर मौजूदा सांसदों अनुराग ठाकुर और सुरेश कश्यप को उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. वर्ष 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने राज्य चारों सीटों पर जीत हासिल की थी. हालांकि 2021 में मंडी लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था. तब कांग्रेस की प्रतिभा सिंह ने भाजपा के ब्रिगेडियर खुशहाल सिंह को परास्त किया था.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार