हमीरपुर: सुजानपुर में 23 से 26 मार्च तक आयोजित किए जाने वाले राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उपायुक्त हमीरपुर एवं राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि उत्सव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने बताया कि राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल शनिवार को दोपहर बाद लगभग 3 बजे भव्य शोभा यात्रा और ऐतिहासिक मुरली मनोहर मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव का शुभारंभ करेंगे. उत्सव के शुभारंभ के बाद राज्यपाल शाम को बिलासपुर रवाना हो जाएंगे.
उपायुक्त ने बताया कि उत्सव की चारों सांस्कृतिक संध्याओं के कार्यक्रम शाम 4 बजे आरंभ कर दिए जाएंगे. पहली सांस्कृतिक संध्या रात 12 बजे तक होगी, जबकि अन्य तीन सांस्कृतिक संध्याएं रात 10 बजे तक होंगी.
उन्होंने बताया कि पहली सांस्कृतिक संध्या में अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार चंद शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. इस संध्या के स्टार कलाकार लखविंद्र वडाली होंगे. इनके अलावा हिमाचल प्रदेश के मशहूर कलाकार ठाकुर दास राठी, कई अन्य प्रसिद्ध कलाकार तथा हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों के लोक कलाकार भी प्रस्तुतियां देंगे.
उत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या की मुख्य अतिथि डिवीजनल कमिश्नर राखिल काहलों होंगी. इस संध्या में मुख्य स्टार कलाकार सिमर कौर होंगी.
तीसरी सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल प्रदेश के लोकायुक्त न्यायमूर्ति चंद्र भूषण बरोवालिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. इस संध्या में हिमाचल प्रदेश के कई नामी लोक कलाकार जैसे-इशांत भारद्वाज, तन्मय, धीरज शर्मा और अन्य कलाकार दर्शकों का मनोरंजन करेंगे.
उत्सव की चौथी सांस्कृतिक संध्या के मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मनीष गर्ग होंगे. इस संध्या के मुख्य आकर्षण जाने-माने पंजाबी गायक सतिंद्र सरताज होंगे.
उपायुक्त ने बताया कि उत्सव के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता जागरुकता कार्यक्रम ‘स्वीप’ के तहत भी विशेष व्यवस्था की जाएगी.
दिन के समय चौगान में कुश्ती, कबड्डी, वॉलीबाल, एथलेटिक्स, डॉग शो, बेबी शो, पेंटिंग, रंगोली और लोक वाद्य यंत्र प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी. इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को नकद पुरस्कार और ट्राफियां दी जाएंगी. ईट राइट मेला और जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के स्टॉल तथा अन्य प्रदर्शनी स्टॉल भी आकर्षण के केंद्र रहेंगे.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार