नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मॉस्को के क्रास्नोगोर्स्क शहर के क्रोकस सिटी हॉल (संगीत स्थल) में हुए आतंकवादी हमले की शनिवार को कड़ी निंदा की.
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स हैंडल पोस्ट पर लिखा, ”हम मॉस्को में हुए जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. दुख की इस घड़ी में भारत रूसी संघ की सरकार और लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है.”
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को हुए इस आतंकी हमले में 60 लोगों की मौत हो गई. 150 घायलों को मॉस्को के अस्पतालों में ले जाया गया. मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने अगले दो दिनों में राजधानी में सभी सामूहिक कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं.