मंडी: जिला मंडी में शुक्रवार (22 मार्च) को एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. मंडी से कुल्लू वाया कमांद-कटौला-टिहरी सड़क पर बरोगी के पास एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हादसे में जान गंवाने वाले तीनों लोग पंजाब के रहने वाले हैं.
मिली जानकारी के अनुसार यह जीप सुबह करीब चार बजे हादसे का शिकार हुई. पहाड़ी पर सड़क से लुढ़कती हुई यह जीप नीचे दूसरी सड़क पर जा पहुंची. वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. तीनों जीप सवारों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें वहां से बाहर निकाला गया.
स्थानीय लोगों ने पुलिस को एक्सीडेंट की सूचना दी. जिसके बाद सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यह गाड़ी करीब 200 मीटर नीचे जा गिरी है. गाड़ी में चार लोग सवार थे. जिसमें से तीन की मौके पर मौत हो गई है. सड़क दुर्घटना की पुष्टि डीएसपी पधर दिनेश कुमार ने की है.
डीएसपी पधर दिनेश कुमार ने बताया ”शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया है. मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है और हादसे के कारणों की जांच भी जारी है.”
साभार – हिन्दुस्थान समाचार