मंडी: प्रदेश की संबसे बड़ी मंडी संसदीय सीट पर वर्तमान सांसद एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के चुनाव मैदान में उतरने से मना करने पर कांग्रेस के टिकट के कई दावेदार उभर कर सामने आने लगे हैं. इनमें एक नाम मंडी जिला के जोगिंद्रनगर विधान सभा क्षेत्र के तहत लडभड़ोल इलाका से संबंध रखने वाले सेवानिवृत पुलिस अधिकारी ज्ञान चंद ठाकुर का नाम भी है.
मंडी में पत्रकारों से बात करते हुए ज्ञान चंद ठाकुर ने खुलासा किया कि उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के माध्यम से हाई कमान को मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरने की दावेदारी पेश की है. उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में उनकी मु यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह से भी बात हो चुकी है. यही नहीं अभी हाल ही में वे केंद्रीय नेताओं से मिलकर अपना दावा जता चुके हैं. दिल्ली से लौटे ज्ञान चंद ने बताया कि उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, वेणू गोपाल एवं अजय माकन जैसे आला नेताओं से बात की है.
ज्ञान चंद ठाकुर ने बताया कि बीते 30 सालों से उनकी धर्मपत्नी सक्रिय राजनीति में हैं. जिला परिषद सदस्य रहने के अलावा वे कांग्रेस के विभिन्न पदों पर रही हैं. वे स्वयं भी सेवानिवृति के बाद कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर एक सक्रिय कार्यकर्ता की भूमिका निभा रहे हैं.
उन्होंने बताया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में उत्तर प्रदेश से श्रीनगर के लालचौक तक की यात्रा में शामिल हो चुके हैं. इसके अलावा वे हिमाचल प्रदेश पुलिस कर्मचारी यूनियनके चेयरमैन और अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के आला नेताओं के साथ काम कर चुके हैं. ज्ञान चंद ठाकुर ने बताया कि पूर्व संचार मंत्री स्व. पंडित सुखराम के साथ सिक्यिोरिटी में रहते हुए पूरे संसदीय क्षेत्र के गांव-गांव का दौरा किया है. जिसके चलते उन्हें संसदीय क्षेत्र की समस्याओं का भली भंति पता है.
ज्ञान चंद ने कहा कि वे सिर्फ हाथ के साथ हैं. पार्टी अगर किसी और को भी टिकट देती है तो वे उसके साथ चलेंगे. अगर पार्टी हाई कमान उन्हें यह जि मेदारी देती है तो वे पार्टी संगठन को साथ लेकर इस सीट को जीत कर कांग्रेस की झोली में डालेंगे.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार