सोलन: जिले के औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला में निजी कम्पनी में कार्यरत कर्मी की मशीन में आने से दर्दनाक मौत हो गई . बरोटीवाला पुलिस थाना में सह कर्मी मनोरथ कुमार निवासी नुमवापुर थाना तम्बूर जिला सीतापुर उत्तर प्रदेश के बयान पर मामला दर्ज हुआ है.
शिकायकर्ता ने बताया कि मंगलवार देर रात निजी कम्पनी में रात की शिफ्ट में ब्रोक पल्पर मशीन में तीन कर्मचारी काम कर रहे थे . जिसमें से महेश नाम का कर्मी मशीन में कटिंग वेस्ट कागज डालने का काम करता था . मनोरथ ने कम्पनी के वर्कर महेश को ब्रोक पल्पर मशीन के पास उपस्थित नहीं पाया . साथ ही कागज का वेस्ट भी मशीन के अंदर नहीं जा रहा था.
यह सब देख मनोरथ कुमार ने ब्रोक पल्पर को वापिस पीछे किया तो देखा कि महेश इस मशीन की चपेट में आ चुका है जिससे महेश की मुत्यु हो गई है.
पुलिस अधीक्षक इल्मा अफरोज ने कहा कि पुलिस थाना बरोटीवाला में अभियोग संख्या 33/24 336,304ए आई पी सी के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार