सोलन: जिले के अंतर्गत तहसील नालागढ़ के तहत गांव बटोली में ट्रैक्टर पर स्टंट करते हुए ट्रैक्टर पलटने से उसकी चपेट में आए युवक की मौत हो गई . पुलिस थाना नालागढ़ के अंतर्गत कुलविन्द्र सिंह पुत्र ईशवर दास निवासी गांव बगलैहुत डॉ. पंजैहरा तह नालागढ के बयान पर अभियोग संख्या 68/24 336,337,304ए आई पी सी में मामला दर्ज किया गया है.
दर्ज शिकायत में कहा है कि बुधवार को वह खुद और सुजल राणा व अन्य लडके कुलजीत सिंह निवासी बटोली के ट्रैक्टर पर नगर कीर्तन से वापिस घर आ रहे थे. लेकिन जैसे ही वह गाव बैरडा पहुंचे तो ट्रैक्टर चालक कुलजीत सिंह ट्रैक्टर से स्टंट दिखाने लगा. इस दौरान तेज रपतारी व लापरवाही में ट्रैक्टर को चलाने लगा जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे ट्रैक्टर पर सवार सुजल राणा पर ट्रैक्टर की छत गिरने से उसकी मौत हो गई है.
पुलिस थाना नालागढ़ में मामला दर्ज करके पुलिस द्वारा आगामी जांच कर कार्यवाही अमल में लाई जा रही है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार