ऊना: अम्ब पुलिस ने ज्वार गांव में अमृतसर पंजाब के दो युवकों से 100.52 ग्राम हैरोईन/चिट्टा पकड़ा है. पुलिस ने दोनों आरोपियों से 10500 रुपये नकदी और चिट्टा तोलने के लिए तराजू भी बरामद किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मादक द्रव्य पर्दाथ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पंजाब निवासी दो युवक ज्वार के समीप ज्वार-मैड़ी मार्ग बाईपास के पास संदिग्ध अवस्था में पैदल घूम रहे हैं. जोकि नशा बेचने का कार्य कर रहे हैं.
सूचना के आधार पर थाना प्रभारी अंब गौरव भारद्वाज की टीम ने बुधवार देर शाम दोनों को मौके पर दबोच लिया. जिनके पास एक बैग की तलाशी लिए जाने पर पुलिस ने उसमें छुपाकर रखा गया चिट्टा बरामद किया. इसके साथ ही आरोपियों के पास से पुलिस ने साढ़े दस हजार रुपए नकद और चिट्टा तोलने के लिए एक छोटा तराजू भी बरामद किया है. एसपी राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार