मंडी: जिला पुलिस मण्डी द्वारा भावी चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं तथा सुरक्षा की दृष्टि से व तस्करी के संभावित स्थानों पर नाकाबंदी की गई है . जिला पुलिस मण्डी द्वारा नाकाबंदी व चैकिंग के दौरान एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत तीन अभियोग पंजीकृत किए गये हैं जिनमें एक किलो 81 ग्राम चरस, 21.87 ग्राम हेरोईन यानी चिट्टा बरामद किया गया है तथा 1682 अफीम के पौधे नष्ट किये गये हैं.
इस बारे में जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बताया कि पहले मामले में पुलिस थाना औट की टीम ने नाकाबंदी के दौरान खूब राम पुत्र तीख राम निवासी गांव शरण तहसील सैंज जिला कुल्लू से एक किलो 81 ग्राम चरस बरामद की है . आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है.
दूसरे मामले मे पुलिस थाना सदर की टीम ने प्रदीप कपिल पुत्र अश्वनी कुमार व लवप्रीत निवासी अमृतसर पंजाब उम्र 27 साल से 21.87 ग्राम हेरोईन /चिट्टा बरामद किया . आरोपियों के विरुद्ध एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है. आरोपियों को न्यायलय मे प्रस्तुत करके तीन दिन की पुलिस हिरासत ली गई है . दोनों ही मामलों में आरोपियों को अदालत में पेश करके उनका तीन दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है तथा इनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है.
तीसरे मामले मे पुलिस थाना बी.एस.एल. कॉलौनी सुन्दर नगर के अंतर्गत पुलिस चौकी निहरी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव बारठा मे चार खेतों मे लगाए गए 1682 अफीम के पौधे नष्ट किये. अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है. अफीम के पौधों के खेतों के मालिकों का पता लगाने के लिए राजस्व विभाग से निशानदेही लेने के लिए पत्राचार किया जा रहा है.
उपरोक्त के अतिरिक्त पुलिस थाना सदर जिला मण्डी की टीम ने लगभग 1,02,000 रुपये के 10 गुमशुदा मोबाईल फोन को ढूंढकर उनके असल मालिकों के हवाले किया.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार