शिमला: वरिष्ठ आईएएस व प्रधान सचिव देवेश कुमार सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) का अतिरिक्त कार्यभार सम्भालेंगे. वर्तमान में उनके पास प्रधान सचिव (शहरी विकास व टीसीपी) का जिम्मा है. इसके अलावा वह टूरिज्म व सिविल एविएशन, हाउसिंग, फाइनेंस, प्लानिंग, इकनॉमिक्स व स्टेटिक्स, 29 सूत्रीय कार्यान्वयन, स्टेट टैक्सेस एंड एक्साइज का भी अतिरिक्त कार्यभार देख रहे हैं. देवेश कुमार 1998 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.
बता दें कि चुनाव आयोग के आदेश के बाद प्रदेश सरकार ने मंगलवार को वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राकेश कंवर को सचिव जीएडी के पद से भार मुक्त कर दिया है. उनके पास सचिव शिक्षा, पशुपालन, भाषा कला व साहित्य विभागों का जिम्मा है. इसके अलावा वह मुख्यमंत्री के भी सचिव हैं.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार