हमीरपुर: भारत निर्वाचन आयोग के सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत बुधवार (20 मार्च) को स्थानीय नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्मारक राजकीय महाविद्यालय में एक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया.
एसडीएम एवं 38-हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मनीष सोनी ने इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को मतदाता पंजीकरण प्रक्रिया, आदर्श आचार संहिता, मतदान के महत्व और निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी.
इस मौके पर एसडीएम ने कहा कि हमें हर निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए. इसके लिए पात्र नागरिकों का नाम मतदाता सूचियों में दर्ज होना चाहिए. उन्होंने बताया कि 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी युवाओं के नाम मतदाता सूचियों में दर्ज करने के लिए अब साल में चार बार इन सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य किया जाता है. पात्र युवाओं को इस दौरान अपने नाम मतदाता सूचियों में दर्ज करवाने चाहिए.
एसडीएम ने बताया कि जो युवा अभी भी अपने नाम दर्ज नहीं करवा पाए हैं, वे 4 मई तक अपना पंजीकरण करवा सकते हैं और आगामी लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं. मनीष सोनी ने कहा कि हमें निर्भय होकर तथा किसी भी तरह के लोभ या प्रलोभन में आए बगैर स्वतंत्र रूप एवं अपने विवेक से मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए. उन्होंने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया को स्वतंत्र और निष्पक्ष ढंग से संपन्न करवाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग कड़े प्रबंध सुनिश्चित करता है. एसडीएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही हमीरपुर में भी आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. इसकी अक्षरशः अनुपालना के लिए कड़े प्रबंध किए गए हैं तथा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र स्तर पर टीमों का गठन किया गया है जोकि 24 घंटे सक्रिय रहती हैं.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार