ऊना: राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय दौलतपुर चौक में मंगलवार को फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा बीकॉम तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के सम्मान में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया.
कार्यक्रम में विद्यार्थियों को बीकॉम तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों को उनकी योग्यता एवम व्यक्तित्व के आधार पर सम्मानित किया गया.
बी.कॉम तृतीय वर्ष की उर्वशी को मिस फेयरवेल जबकि मिस्टर फेयरवेल ईशान डोगरा को चुना गया मिस पर्सनालिटी निधिका, मिस्टर पर्सनेलिटी का खिताब अनमोल राणा को मिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर युद्धवीर सिंह पटियाल ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार