मंडी: मंडी संसदीय क्षेत्र में 13 लाख 59 हजार 497 मतदाता है. जिनमें पुरूषों की 6 लाख 90 हजार 534 और महिलाओं की संख्या 6 लाख 68 हजार 963 है. इनमें 12900 सर्विस हैं. जोगिन्द्रनगर विधानसभा में सबसे अधिक 1,02,108 मतदाता हैं जबकि लाहौल और स्पीति विधानसभा में सबसे कम 25,732 मतदाता हैं. पूरे संसदीय क्षेत्र 15347 दिव्यांग मतदाता हैं और 85 वर्ष की अधिक आयु के 13209 मतदाता हैं.
मंडी जिला में कुल 866859 मतदाता हैं. इनमें से धर्मपुर विधानसभा में 82247 मतदाता हैं. धर्मपुर विधानसभा हमीरपुर संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है. धर्मपुर विधानसभा में पुरुष मतदाता 40185 मतदाता हैं और 41075 महिला मतदाता हैं.
मंडी संसदीय क्षेत्र में 2213 पोलिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे. जिनमें शहरी क्षेत्रों में 120 और ग्रामीण क्षेत्रों में 2093 पोलिंग स्टेशन होंगे. इनमें से 98 पोलिंग स्टेशन शैडो जोन में होंगे. सबसे अधिक 1403 मतदाता मंडी जिला के सुंदरनगर विधानसभा के चौगान स्टेशन में है.
वहीं सबसे कम 16 मतदाता किन्नौर जिला का पोलिंग स्टेशन का में हैं. लाहौल स्पीती का टशीगंग पोलिंग स्टेशन सबसे अधिक 15,256 फीट उंचाई पर स्थापित होगा. वहां पर 52 मददाता हैं. सड़क से अधिक 14 किलोमीटर दूरी पर भरमौर का एहलमीं ओर बंजार विधानसभा का शाकटी पोलिंग स्टेशन है.
मंडी संसदीय क्षेत्र की 17 विधानसभाओं भरमौर, लाहौल-स्पीति, मनाली, कुल्लू, बंजार, आनि, करसोग, सुंदरनगर, नाचन, सराज, द्रंग, जोगिंद्रनगर, मंडी, बल्ह, सरकाघाट, रामपुर और किन्नौर है. इनमें से 9 विधानसभाएं अनारक्षित हैं जबकि 5 अनुसूचित जाति और 3 जनजाति के लिए आरक्षित हैं.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार