शिमला: लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद हिमाचल प्रदेश में सियासी सरगर्मी पूरे परवान पर चढ़ती जा रही है. विपक्षी दल भाजपा ने सत्ताधारी कांग्रेस पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का बड़ा आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग के समक्ष शिकायत दर्ज करवाई है. भाजपा ने कांग्रेस द्वारा महिलाओं को हर महीने दिए जाने वाले 15 सौ रुपए के लिए भरवाए जा रहे फॉर्म को आचार संहिता का उल्लंघन बताया है. इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने मंगलवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन देकर शिकायत दर्ज करवाई है.
बाद में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले महिलाओं को ठगने का काम कांग्रेस ने किया और वही काम अब दोबारा लोकसभा चुनाव से पहले किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने डेढ़ साल में महिलाओं को मासिक 1500 रुपए देने की अपनी गारंटी पर अमल नहीं किया और न ही बजट में इसका कोई प्रावधान किया गया है.
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस सरकार इंदिरा गांधी सुख सम्मान योजना लेकर आ गई. लेकिन आचार संहिता लागू होने के बाद अब इस योजना को लेकर महिलाओं से ये फार्म भरवाए जा रहे हैं. इसके लिए महिलाओं को बकायदा वाहनों के जरिए दफ्तरों में लाया जा रहा है. इन फार्मों पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी व मुख्यमंत्री के फोटो लगे हैं जो आचार संहिता का उल्लंघन हैं.
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग से तुरंत प्रभाव से इन फार्मों को भरना बंद करने की मांग की गई है. कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले भी इसी तरह के फार्म भरवाकर महिलाओं को गुमराह किया था.
उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के कई स्थानों पर अधिकारियों द्वारा अयोध्या धाम के श्रीराम मंदिर के पोस्टर बैनर हटाने के आदेश दिए जा रहे हैं. कुछ जगह ये होर्डिंग्स हटा दिए गए हैं, जो कि सरासर गलत है. ठाकुर ने कहा कि भाजपा ने इसकी भी शिकायत राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से की है.
जयराम ठाकुर ने यह भी कहा कि कुछ अधिकारी सीमाओं को लांघ रहे हैं, कांग्रेस सरकार थोड़े दिनों की मेहमान है. उन्होंने अधिकारियों को नसीहत दी कि वे कांग्रेस सरकार के साथ अपने भविष्य को न जोड़ें. कांग्रेस की सरकार ज्यादा समय तक सत्ता में नहीं रहेगी.
ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की सरकार लोकप्रियता पहले ही खो चुकी थी और अब अपना बहुमत भी खो चुकी है. सरकार ने बजट पारित करने के पहले विधान सभा से भाजपा के 15 विधायकों को निष्कासित करके बजट पास करवाया. स्वास्थ्य विभाग के कट मोशन में विपक्ष की माँग पर मत विभाजन नहीं दिया वरना यह सरकार उस दिन भी गिर जाती हैं. सरकार को भी इस बात का एहसास है कि यह सरकार विश्वासमत खो चुकी है इसीलिए आनन-फ़ानन में उल्टे सीधे फ़ैसले ले रही है नाराज लोगों को एडजस्ट कर रही है.
कांग्रेस के अयोग्य विधायकों के सम्बंध में पूछे गए सवाल के जवाब में जयराम ठाकुर ने कहा कि इनका मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि कांग्रेस के छह विधायकों ने भाजपा के उम्मीदवार को जितवाकर राज्यसभा भेजा है और भाजपा इनका पूरा सम्मान करेगी. उन्होंने इन अयोग्य ठहराए गए कांग्रेस विधायकों के भाजपा में शामिल होने के भी संकेत दिए.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार