ऊना: धार्मिक स्थल मैड़ी में 50 वर्षीय एक श्रद्धालु की चेक डैम में डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान बूटा सिंह पुत्र दविंद्र सिंह निवासी भारोबाल तहसील खंडूर साहिब जिला तरनतारन हाल निवासी बाबेआं बाबा मोहल्ला खंडूर साहिब पंजाब के रूप में हुई है. मृतक की पहचान उसके साथ आए बेटे ने की है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार बूटा सिंह बेटे प्रभदीप सिंह के साथ होला मोहल्ला मेले के दौरान डेरा बाबा बड़भाग सिंह मैड़ी में दर्शन के लिए आया हुआ था. सोमवार सुबह वह मैड़ी में पंचायत घर के समीप ही चेक डैम की तरफ गया था. अनुमान लगाया जा रहा है कि पैर फिसल जाने की वजह से वह चैकडेम में गिर गया और पानी गहरा होने की वजह से दोबारा बाहर नहीं निकल पाया. दोपहर करीब 12 बजे किसी स्थानीय व्यक्ति ने उसका शव पानी के ऊपर तैरता देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी.
सहायक मेला अधिकारी एवं डीएसपी अंब डॉ. वसुधा सूद ने कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया है और घटना के संबंध में जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार