धर्मशाला: धर्मशाला ब्लॉक कांग्रेस का जल्द गठन किया जाएगा. इसमें पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से चर्चा कर ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन होगा. इतना ही नहीं पार्टी में पुराने कार्यकर्ताओं को पूरा सम्मान दिया जाएगा.
सोमवार (18 मार्च) को धर्मशाला में पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश कांग्रेस महासचिव देवेंद्र जग्गी ने कहा कि कांग्रेस के बागी विधायकों के कारण विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस समर्थित कार्यकर्ता दुखी व हताश हैं. कांग्रेस समर्थित कार्यकर्ता कांग्रेस विचारधारा से ही जुड़े रहेंगे और उनको पार्टी में पूरा सम्मान दिया जाएगा.
उन्होंने कहा सर्वोच्च न्यायालय में सोमवार को बागी विधायकों के निष्कासन मामले में स्टे लगाने की याचिका रिजेक्ट कर दी है और आगामी सुनवाई अब छह मई को होनी है. इससे लोगों को भी उम्मीद बंधी है कि न्यायालय भी जनता के हित में ही निर्णय सुनाएगा. इस दौरान नगर निगम धर्मशाला की महापौर नीनू शर्मा सहित अन्य कांग्रेस पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार