कुल्लू: थाना बंजार के अंतर्गत विजिलेंस की टीम ने निर्माणाधीन भवन से सरकारी सीमेंट बरामद किया है. घटना बंजार क्षेत्र की है जब इंस्पेक्टर कुलवंत की देखरेख में विजिलेंस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक निर्माणाधीन भवन में दबिश दी. जहां भारी मात्रा में सरकारी सीमेंट के बैग मौजूद थे. विजिलेंस की टीम ने भवन मालिक से सीमेंट के बारे में पूछताछ की लेकिन भवन मालिक के पास कोई संतोषजनक उत्तर न था.
डीएसपी विजिलेंस अजय कुमार ने बताया कि निर्माणाधीन भवन पंचायत सचिव कविता देवी व उसके पति महेंद्र सिंह का है. भवन से सरकारी सीमेंट के 98 बैग सीमेंट के बरामद हुए जबकि सीमेंट के 27 बैग खाली बरामद किए गए हैं.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार