शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक रिटायर्ड आईएएस अफसर के बेटे ने सोमवार को आत्महत्या कर ली. पूर्व आईएएस अमिताभ अवस्थी का बेटा मुदित अवस्थी (27) राजधानी शिमला के ब्रॉकहास्ट स्थित आवास में मृत पाया गया. उसने फंदा लगाकर जान दी है. यहां वह अकेला ही रह रहा था. सूचना पर पहुंची छोटा शिमला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. आत्महत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है. मुदित अवस्थी अविवाहित था. जानकारी अनुसार पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट भी बरामद किया है. पुलिस की शुरुआती जांच में तनाव की वजह से खुदकुशी करने की बात सामने आ रही है. बाकी जांच पूरी होने के बाद सभी तथ्य स्पष्ट होंगे.
छोटा शिमला के थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की असल वजह सामने आएगी. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्ट्या यह आत्महत्या का मामला पाया गया है. युवक फंदे पर लटका मिला है.
बता दें कि पूर्व आईएएस अमिताभ अवस्थी बीते साल 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हुए थे. वर्तमान सरकार ने उन्हें जल आयोग का चेयरमैन लगाया है. हालांकि प्रदेश हाईकोर्ट जल आयोग के गठन को असंवैधानिक बता कर इसे खारिज कर चुकी है. अमिताभ अवस्थी हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के मूल निवासी हैं.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार