कुल्लू: थाना ब्रो के अंतर्गत हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि अन्य आठ लोग घायल हो गए हैं. पुलिस से मिली सुचना के अनुसार रविवार को बोलेरो कैम्पर गाड़ी का चालक करुरू नाला के समीप गाड़ी से अपना नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी हादसा का शिकार हो गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौका पर मौत हो गई जबकि अन्य आठ लोग घायल हो गए.
स्थानीय लोगों द्वारा हादसे में घायल हुए लोगों को नजदीक के अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर द्वारा एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया जबकि अन्य आठ लोगों को घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
पुलिस अधीक्षक कुल्लू कार्तिकेयन ने बताया कि बिजली बोर्ड के एक आउट सोर्स कर्मचारी मनी राम (37) पुत्र राम लाल गांव थ्रौवा डाकघर खरगा तहसील निरमण्ड जिला कुल्लू की मौका पर मृत्यु हो गई है तथा आठ लोग अनुज कुमार, कनिष्ठ अभियन्ता बिजली वोर्ड जगातखाना, कुन्दन लाल फोरमैन जगातखाना, रणवीर फोरमैन जगातखाना, जय प्रकाश लाईनमैन जगातखाना, प्रताप लाईनमैन जगातखाना, अरुण कुमार लाईनमैन, मलकियत सिंह लाईनमैन, तथा चालक दिनेश कुमार पुत्र भोगी राम गांव व डाकघर तूनन तहसील निरमण्ड जिला कुल्लू घायल हुए हैं. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा गाड़ी चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार