नई दिल्ली: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ही आज घरेलू शेयर बाजार में दबाव की स्थिति बनी नजर आ रही है. आज के कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी. हालांकि खरीदारों ने बीच में लिवाली का जोर बना कर बाजार को सहारा देने की कोशिश भी की. लेकिन बिकवाली के दबाव की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक ज्यादातर समय लाल निशान में ही बने रहे. पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.15 प्रतिशत और निफ्टी 0.17 प्रतिशत टूट कर कारोबार कर रहे थे.
शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, ओएनजीसी और कोल इंडिया के शेयर 3.09 प्रतिशत से लेकर 1.22 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे. दूसरी ओर अडाणी एंटरप्राइज, अडाणी पोर्ट्स, यूपीएल, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन और टाइटन कंपनी के शेयर 2.48 प्रतिशत से लेकर 1.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे.
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,136 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी. इनमें से 1,196 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 940 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 12 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे. दूसरी ओर, 18 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 19 शेयर हरे निशान में और 31 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे.
बीएसई का सेंसेक्स आज 56.13 अंक की कमजोरी के साथ 72,587.30 के स्तर पर खुला. कारोबार की शुरुआत होने के बाद खरीदारों ने लिवाली करके सेंसेक्स को हरे निशान में 72,769.79 अंक तक पहुंचा दिया. लेकिन इसके बाद बिकवाली का दबाव बनने की वजह से ये सूचकांक दोबारा लाल निशान में गिर गया. बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 105.75 अंक की कमजोरी के साथ 72,537.68 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था.
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 33.25 अंक की कमजोरी के साथ 21,990.11 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की. बाजार खुलने के बाद हुई खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक कुछ देर के लिए उछल कर हरे निशान में भी आया. लेकिन इसके बाद बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण इसने दोबारा लाल निशान में गोता लगा दिया. बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 37.95 अंक की गिरावट के साथ 21,985.40 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था.
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 453.85 अंक यानी 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,643.43 अंक के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी ने 123.30 अंक यानी 0.56 प्रतिशत फिसल कर 22,023.35 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार