धर्मशाला: व्यवस्था परिवर्तन वाली सरकार के राज में शांतिप्रिय राज्य हिमाचल में कानून व्यवस्था चरमरा गई है. कहीं महिलाओं के अपहरण की घटनाएं सामने आ रही हैं तो कहीं पेट्रोल बम से घर को उड़ाने की कोशिश की जा रही है. यह आरोप प्रदेश भाजपा प्रवक्ता राकेश शर्मा ने रविवार को जारी प्रेस बयान में लगाया.
उन्होंने कहा कि प्रदेश की सुक्खू सरकार महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के दावे तो कर रही है, लेकिन वास्तविकता इसके विपरीत नजर आ रही है. हाल ही में ज्वाली उपमंडल के अंतर्गत नाणा पंचायत से दो लड़कियों (मौसी और भांजी) को घर से अगवा करने का मामला सामने आया है. यही नहीं ज्वाली विधानसभा क्षेत्र की ही भरमाड़ पंचायत में एक दिन पहले रात के समय एक घर को पेट्रोल बम से जलाने का प्रयास किया गया.
भाजपा नेता राकेश शर्मा ने कहा कि इस तरह की घटनाओं के सामने आने से लोगों में दहशत का माहौल है और प्रदेश की कांग्रेस सरकार लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का दम भर रही है. उन्होंने कहा कि यह ताजा मामला जिला कांगड़ा से संबंधित हैं, इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं जो कि महिला सुरक्षा और आम जन की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा रही हैं. बावजूद इसके सरकार इन सब से अंजान बनी हुई है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार