शिमला: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने लोकसभा चुनावों के लिए प्रदेश के संसदीय क्षेत्र मण्डी, कांगड़ा, हमीरपुर और शिमला के लिये चुनाव प्रभारियों की नियुक्तियां की हैं. इसके साथ पब्लिसिटी, पब्लिकेशन व प्रशासनिक कार्याों के लिये भी पार्टी नेताओं को तैनात किया गया है. उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और पांच कैबिनेट मंत्रियों को इन सीटों का जिम्मा सौंपा गया है. लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह को मंडी सीट का चुनाव प्रभारी लगाया गया है. उनकी मां प्रतिभा सिंह मंडी सीट से निवर्तमान सांसद हैं.
प्रदेश कांग्रेस महासचिव संगठन रजनीश किमटा ने रविवार को बताया कि विक्रमादित्य सिंह को मण्डी, चंद्र कुमार को कांगड़ा, मुकेश अग्निहोत्री को हमीरपुर और रोहित ठाकुर को शिमला संसदीय क्षेत्र का दायित्व सौंपा गया है. इसके अलावा हर्ष बर्धन चौहान को पब्लिसिटी व पब्लिकेशन व जगत सिंह नेगी को प्रशानिक व समन्वय का दायित्व सौंपा गया है.
बता दें कि सुक्खू सरकार में चंद्र कुमार कृषि मंत्री, रोहित ठाकुर शिक्षा मंत्री, हर्षवर्धन चौेहान उद्योग मंत्री और जगत सिंह नेगी बागवानी मंत्री का जिम्मा संभाल रहे हैं. कांग्रेस ने चारों सीटों पर अभी अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. माना जा रहा है कि एक-दो दिन में हाईकमान चारों उम्मीदवारों का एलान कर देगा. पिछले दिनों प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने चारों सीटों पर पार्टी नेताओं से आवेदन मांगे थे. पूरे प्रदेश से लगभग 40 नेताओं ने चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व जिताऊ उम्मीदवारों पर मंथन कर रहा है. कांग्रेस के छह विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने के बाद कांग्रेस हाईकमान किसी भी सिटिंग विधायक को टिकट देने के पक्ष में नहीं है.
शिमला लोकसभा सीट से पूर्व विधायक सोहन लाल, दयाल प्यारी, कौशल मोंगटा और अमित नंदा टिकट की दौेड़ में हैं. हमीरपुर सीट से पूर्व विधायक सतपाल रायजादा, कांगड़ा सीट से पूर्व मंत्री आशा कुमारी और मंडी सीट से निवर्तमान सांसद प्रतिभा सिंह और पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर के नाम की चर्चा है.
दूसरी तरफ भाजपा में मंडी और कांगड़ा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा का इंतजार हो रहा है. शिमला और हमीरपुर लोकसभा सीटों पर भाजपा ने अपने निवर्तमान सांसदों सुरेश कश्यप और अनुराग ठाकुर को दोबारा टिकट दिया है.
हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीटों पर सातवें व आखिरी चरण में पहली जून को मतदान होना है. खास बात यह है कि इसी दिन उन छह विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव होगा, जिन्हें विधानसभा स्पीकर ने अयोग्य ठहराया है. इनमें सुजानपुर, धर्मशाला, बड़सर, गगरेट, कुटलैहड़ और लाहौल-स्पीति विधानसभा सीटें शामिल हैं.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार