नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2024 का खिताब जीत लिया है. खिताबी मुकाबले में दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.3 ओवर में 113 रनों पर सिमट गई, जवाब में आरसीबी ने 19.3 ओवर में 2 विकेट पर 115 रन बनाकर खिताब अपने नाम कर लिया.
आरसीबी को सोफी डिवाइन और स्मृति मंधाना ने दिलाई सधी शुरुआत
114 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी को कप्तान स्मृति मंधाना और सोफी डिवाइन ने धीमी और सधी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले 8 ओवर में 49 रन जोड़े.
शिखा पांडेय ने दिल्ली को दिलाई शुरुआती सफलता
9वें ओवर की पहली गेंद पर शिखा पांडेय ने सोफी डिवाइन को एलबीडब्ल्यू कर आरसीबी को पहला झटका दिया. डिवाइन ने 27 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्के की बदौलत 32 रन बनाए. इसके बाद मंधाना और एलिस पैरी ने दूसरे विकेट के लिए 33 रन जोडे. 15वें ओवर में 82 के कुल स्कोर पर मिन्नू मनि ने कप्तान मंधाना को आउट कर आरसीबी को दूसरा झटका दिया. मंधाना ने 39 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 31 रन बनाए.
एलिस पेरी और ऋचा घोष ने आरसीबी को दिलाया डब्ल्यूपीएल 2024 का खिताब
इसके बाद एलिस पेरी और ऋचा घोष ने तीसरे विकेट के लिए 27 गेंदों पर नाबाद 33 रनों की साझेदारी कर आरसीबी को डब्ल्यूपीएल 2024 का खिताब दिला दिया. एलिस पैरी 37 गेंदों पर 4 चौकों की बदौलत 35 और ऋचा घोष 14 गेंदों पर 2 चौकों की बदौलत 17 रन बनाकर नाबाद रहीं.
दिल्ली की पारी 113 रनों पर सिमटी, शैफाली वर्मा की आकर्षक पारी
इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के सामने जीत के लिए 114 रनों का लक्ष्य रखा है. दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 113 रनों पर सिमट गई. आरसीबी के लिए श्रेयांका पाटिल ने 4 विकेट लिये.
पॉवरप्ले में शैफाली का जमकर चला बल्ला
मैच में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मैग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. कप्तान मैग लैनिंग और शैफाली वर्मा ने दिल्ली को तेज शुरुआत दी. खासकर शैफाली ने आक्रामक रूख अपनाया और बड़े-बड़े शॉट लगाने शुरु किया. दोनों ने मिलकर 4.5 ओवर में ही दिल्ली का स्कोर 50 रन तक पहुंचा दिया, जिनमें शैफाली के 17 गेंदों पर 36 रन थे. दिल्ली ने पॉवरप्ले में 61 रन जोड़े. दोनों बल्लेबाजों ने पॉवरप्ले में 5 चौके और 3 छक्के जड़े. शैफाली के नाम 3 चौके और 2 छक्के थे.
इस जोड़ी को आठवें ओवर में सोफी मोलीनक्स ने तोड़ा. उन्होंने 64 के कुल स्कोर पर शैफाली वर्मा को जॉर्जिया वेयरहम के हाथों कैच कराया. शैफाली ने 27 गेंदों पर 44 रन बनाए. उन्होंने 2 चौके और तीन छक्के लगाए. मोलीनक्स ने इसके बाद जेमिमाह रोड्रिग्स को आउट कर दिल्ली को दूसरा झटका दिया. अगली ही गेंद पर मोलीनक्स ने एलिस कैप्सी को भी बोल्ड कर दिल्ली को तीसरा झटका दिया. 11वें ओवर में श्रेयांका ने 74 के कुल स्कोर पर कप्तान मैग लेनिंग को चलता कर दिल्ली को बड़ा झटका दिया. लैनिंग ने 23 गेंदों पर 3 चौकों की बदौलत 23 रन बनाए.
स्ट्रैटजिक टाइम आउट के बाद 14वें ओवर में आशा शोभना ने दिल्ली को दो झटके दिये. उन्होंने पहले 80 के स्कोर पर मारिजने कप्प (08) को और उसके बाद जेस जोनासेन (03) को चलता कर आरसीबी को दो सफलता दिलाई. अगले ही ओवर में 87 के कुल स्कोर पर श्रेयांका ने मिन्नू मनि को चलता कर दिल्ली को सातवीं सफलता दिलाई.
113 के स्कोर पर सिमटी दिल्ली की पारी, श्रेयांका ने झटके 4 विकेट
गिरते पड़ते दिल्ली 15.5 ओवर में 100 रन तक पहुंची. 17वें ओवर में 101 के कुल स्कोर पर मोलीनक्स ने सीधे थ्रो पर राधा यादव को रन आउट कर दिल्ली को आठवां दिया. राधा ने 12 रन बनाए. 19वें ओवर में 113 के कुल स्कोर पर श्रेयांका ने अरुधंती रेड्डी को बोल्ड कर दिल्ली को नौवां झटका दिया. श्रेयांका ने अगली ही गेंद पर तानिया भाटिया (00) को बोल्ड कर 113 के स्कोर पर दिल्ली की पारी समेट दी.
दिल्ली की ओर से श्रेयांका पाटिल ने 4, सोफी मोलीनक्स ने 3 और आशा शोभना ने 2 विकेट लिये.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार