धर्मशाला: केंद्रीय विश्वविद्यालय के धर्मशाला में बनने वाले भवन निर्माण की मांग को लेकर आज (सोमवार) 18 मार्च को धर्मशाला की जनता सड़कों पर उतरेगी. केंद्रीय विश्वविद्यालय की घोषणा से लेकर अब तक आठ लोकसभा व विधानसभा के चुनाव हो चुके हैं, लेकिन अभी तक धर्मशाला में केंद्रीय विश्वविद्यालय को अपना भवन नहीं मिल पाया है. सरकार की ओर से 30 करोड़ रुपये जमा न करवाने की वजह से जदरांगल में सीयू भवन निर्माण लटका है, जिसके विरोध में जनता सोमवार को सड़कों पर उतरेगी.
सामाजिक कार्यकर्ता अतुल भारद्वाज ने कहा कि हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के धर्मशाला कैंपस निर्माण के लिए जमा होने वाली 30 करोड़ की धनराशि सुक्खू सरकार जमा कराए इसके लिए फिर से धर्मशाला की जनता सड़क पर उतरेगी. सोमवार को सुबह साढ़े 11 बजे कोतवाली बाजार के गांधी चौक से लेकर कचहरी अड्डा स्थित हनुमान मंदिर तक रोष रैली निकाली जाएगी. जिसमें धर्मशाला विस क्षेत्र की जनता भाग लेगी.
उन्होंने कहा कि रैली के माध्यम से धर्मशाला की जनता सरकार पर 30 करोड़ रुपये जमा करवाने का दबाव बनाएगी, इसके बावजूद सरकार ने पैसे जमा नहीं करवाए तो लोकसभा चुनावों को लेकर धर्मशाला की जनता से विचार विमर्श करके आगामी निर्णय लिया जाएगा.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार