हमीरपुर: महावीर युवक मण्डल खगल ने केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को खगल में युवाओं को जिम प्रदान करने के लिए आभार जताया है. महावीर युवक मण्डल के युवाओं ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री अनुराग के प्रवास के दौरान युवक मण्डल ने उनसे गांव में जिम प्रदान करने की मांग की थी, जिसे अनुराग ठाकुर ने पूरा किया है.
महावीर युवक मण्डल के सदस्यों अनुप, सचिव मनीष, निषांत, मोंटी व रवि और हमीरपुर भाजयुमो मण्डल के महामंत्री अजय शुक्ला ने बताया कि वे खगल में जिम प्रदान करने के लिए अनुराग ठाकुर का दिल से आभार जताते हैं. उन्होने कहा कि यह जिम युवाओं को नषे के दूर रखने में मद
दगार होगा और इसकी सहायता से युवक नशे के दूर रह कर व्यायाम के लिए प्ररित होंगे. युवकों ने बताया गांव के युवकों ने इस जिम का लाभ लेना आरंभ कर दिया है.
महावीर युवक मण्डल ने केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को हमीरपुर लोकसभा से भाजपा के पांचवी बार प्रत्याशी बनने पर बधाई भी दी है. उन्होने कहा कि अनुराग इस बार भी रिकार्ड मतों से विजयी होंगे और केन्द्र में तीसरी बार नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सरकार बनेगी.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार