शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार (15 मार्च) को शिमला जिला के कुमारसैन में 4.26 करोड़ से निर्मित बस अड्डे का लोकार्पण किया. उन्होंने परिवहन निगम का सब डिपो खोलने की घोषणा भी की. उन्होंने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्थानीय लोगों की मांग को देखते हुए सरकार शीघ्र ही इस घोषणा को पूरा करेगी जिससे क्षेत्र में परिवहन सेवाएं और अधिक सुदृढ़ होंगी.
उन्होंने कहा कि नवनिर्मित बस अड्डे से क्षेत्र की 28 पंचायतों के हजारों लोगों को लाभ मिलेगा. इस बस अड्डे से प्रतिदिन 41 बस रूट संचालित होंगे.
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश में भ्रष्टाचार के सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं जिससे लोगों में सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है और अतिरिक्त आर्थिक संसाधन भी अर्जित हुए हैं. उन्होंने कहा कि जनता के पैसे का इस्तेमाल जनकल्याणकारी योजनाओं को ज़मीनी स्तर पर कार्यान्वित करने पर किया जा रहा है ताकि इनका लाभ आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सत्ता संभालने के पश्चात विकट वित्तीय स्थिति के चलते उनके समक्ष चुनौतियों का पहाड़ था. अभी नवगठित सरकार इसका हल निकाल ही रही थी कि प्रदेश में आई अभूतपूर्व आपदा ने भी प्रदेश को एक बड़ा झटका दिया. उन्होंने कहा कि इन चुनौतियों से बाहर निकलने के लिए प्रदेश सरकार ने भरसक प्रयास किए हैं और आम लोगों के सहयोग से वह सभी चुनौतियों पर निश्चित ही विजय हासिल करेंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की लगभग 90 प्रतिशत आबादी गांवों में बसती है और इसे मद्देनज़र रखते हुए बजट 2024-25 में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के दृष्टिगत ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं. प्रदेश में पहली बार गाय व भैंस के दूध की खरीद पर न्यून्तम समर्थन मूल्य प्रदान किया जा रहा है. गाय के दूध पर 45 रुपए और भैंस के दूध पर 55 रुपए समर्थन मूल्य प्रदेश सरकार द्वारा पशुपालकों को प्रदान किया जा रहा है. इसी प्रकार प्रदेश में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस पद्धति द्वारा उगाए गए गेहूं व मक्का की पैदावार के लिए भी 40 रुपये व 30 रुपये प्रतिकिलो का समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार