ऊना: राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने उपमंडल गगरेट के अंबोटा गांव में एक घर में रखी सरकारी सीमेंट के बाइस बैग पकड़ने में सफलता हासिल की है. विजीलेंस की टीम ने घर से सरकारी सीमेंट के तीन जले हुए खाली बैग भी बरामद किए हैं. इस संबंध में विजीलेंस ब्यूरो ने दो लोगों को नामजद कर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को गुप्त सूचना मिली थी कि अंबोटा गांव में एक घर में छुपाकर सरकारी सीमेंट के बैग रखे हैं. इस सूचना के आधार पर शुक्रवार को विजीलेंस ब्यूरो के ऊना कार्यालय में तैनात निरीक्षक नरेश कुमार के नेतृत्व में ब्यूरो की टीम ने अंबोटा गांव में जब उक्त घर में दबिश दी तो वहां पर निर्माण कार्य चला हुआ था. इस दौरान टीम ने जब मकान के स्टोर में जांच की तो वहां छुपा कर रखे गए सरकारी सीमेंट के बाइस बैग बरामद हुए जबकि तीन खाली सीमेंट के जले हुए बैग मिले. घर के मालिक से पूछताछ के दौरान पता चला कि उसने ये सीमेंट के बैग एक सरकारी ठेकेदार से लिए थे. जिस पर विजीलेंस की टीम ने उक्त ठेकेदार को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की.
विजीलेंस ब्यूरो की टीम यह पता लगाने का प्रयास कर रही है उक्त सरकारी सीमेंट किस सरकारी निर्माण कार्य के लिए स्वीकृत हुआ था आैर यहां तक कैसे पहुंचा. राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ऊना कार्यालय में तैनात डीएसपी कुलविंदर सिंह ने बताया कि विजीलेंस टीम ने भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार