ऊना: केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश को एक ओर तोहफा देते हुए एमपी के इंदौर के लिए नई रेल सेवा को ऊना रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान उनके साथ ऊना के विधायक सतपाल सिंह सत्ती और रेलवे के डीआरएम मनदीप सिंह भाटिया मौजूद रहे.
ये ट्रेन सप्ताह में दो बार चलेगी और अब प्रदेश के श्रद्धालुओं को उज्जैन के महाकाल मंदिर के दर्शन करने का भी सौभाग्य प्राप्त होगा. ये ट्रेन सप्ताह में शुक्रवार को दोपहर एक बजकर 50 मिनट पर चलेगी और दूसरे दिन शनिवार को शाम करीब तीन बजकर पांच मिनट पर इंदौर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. ये रेलगाड़ी इस दौरान ऊना, नंगल, आनंदपुर साहिब, मोरिंडा, मोहाली, चंडीगढ़, अंबाला, सहारनपुर, निजामुद्दीन, फरीदाबाद, मथुरा, आगरा, शिवपुरी, उज्जैन से होते हुए इंदौर पहुंचेगी. जबकि इंदौर से ये ट्रेन हर सप्ताह के गुरूवार व शुक्रवार को ऊना के लिए चलेगी.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोगों की मांग पर देवभूमि हिमाचल को देश के अन्य देव स्थलों से जोड़ने का काम लगातार जारी है. महज एक सप्ताह के भीतर हरिद्वार और इंदौर के लिए रेल गाड़ियां शुरू करना मजबूत इच्छा शक्ति का ही परिणाम है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के ही दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशन पर वॉशिंग लाइन के लिए भी करीब 47 करोड रुपए का बजट केंद्र सरकार द्वारा मुहैया करवा दिया गया है. जिसके बाद कई और ट्रेनों का ऊना से चलने का मार्ग प्रशस्त हो गया है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार