धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और जमा दो के नियमित तथा एसओएस के 8वीं, 10वीं और जमा दो के उन परीक्षार्थियों को बड़ी राहत दी है जो मौसम की विपरीत परिस्थितियों और किन्हीं अन्य कारणों से परीक्षा में नही बैठ सके थे. बोर्ड ने ऐसे परीक्षार्थियों को विशेष मौका देने के लिए उन्हें अपने विद्यालय के मुख्यध्यापक और प्राचार्य से लिखित रूप से कारणों की जानकारी 24 मार्च तक शिक्षा बोर्ड को भेजने को कहा है. परीक्षार्थियों को यह जानकारी मेल के माध्यम से बोर्ड को भेजनी होगी.
बोर्ड के सचिव डॉ विशाल शर्मा ने बताया कि 24 मार्च के बाद किसी भी तरह की मेल स्वीकार नही होगी.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार