शिमला: हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू आज 15 मार्च को शिमला जिला के सराहन, कुमारसैन और ठियोग के एक दिवसीय प्रवास पर होंगे. इस दौरान वह 155.28 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी.
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 15 मार्च को प्रातः 11 बजे भीमाकाली मंदिर सराहन पहुंच कर पूजा-अर्चना करेंगे. इसके उपरांत वह प्रात 11:35 बजे नलाटी स्टेडियम सराहन पहुंच कर विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे तथा जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके पश्चात् वह दोपहर 1:15 बजे कुमारसैन बस स्टैंड पहुंच कर बस स्टैंड का उद्घाटन करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे.
इसके उपरांत वह दोपहर 3.35 बजे आलू मैदान ठियोग पहुंच कर राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ठियोग के नए भवन तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला माहोरी के नए भवन का उद्घाटन करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार