नाहन: डीसी कार्यालय नाहन में पीएम सूरज पोर्टल शुभारंभ कार्यक्रम ऑनलाइन माध्यम से देखा गया . इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में यहां हिमाचल प्रदेश राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने विशेष तौर पर शिरकत की . प्रधानमंत्री ने पीएम सूरज पोर्टल कार्यक्रम में ऑनलाइन माध्यम से लाभार्थियों से संवाद साधा.
मीडिया से रूबरू हुए हिमाचल प्रदेश राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि जिन लोगों की जिंदगी अंधेरे में थी उन्हें सूरज के साथ एक नई रोशनी देने का काम पीएम सूरज पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि आज जिन लोगों की सोच आर्थिक रूप से ऊपर उठने की नहीं थी उनकी सोच को बदलते हुए प्रधानमंत्री ने दबे कुचले लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत करने का काम किया है. आज देश में 24 करोड लोगों को गरीबी रेखा से केंद्र के मोदी सरकार ने ऊपर उठाया है.
उन्होंने कहा कि इसी प्रकार सूरज पोर्टल योजना के माध्यम से पूरे भारत में वंचित लोगों को सुविधा देने का काम किया है उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से यह बेहद सराहनीय कदम है जिसके लिए वह देश के प्रधानमंत्री को साधुवाद देते हैं.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार