शिमला: केंद्र की मोदी सरकार द्वारा सीएए लागू करने की अधिसूचना जारी करने के बाद कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. हिमाचल की सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार में कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने भी इसको लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है और इसे देश का बंटवारा करने की राजनीति करार दिया है.
चंद्र कुमार ने मंगलवार को शिमला में कहा कि देश में सीएए लागू करना दुर्भाग्यपूर्ण है, क्योंकि इस देश में सभी धर्म के लोग रहते हैं.
उन्होंने कहा कि 1947 में कुछ लोग पाकिस्तान गए और पाकिस्तान से कुछ लोग हिंदुस्तान आए हैं तथा उनके संबंध अभी भी दोनों देशों में है और वे भारत की नागरिकता लेना चाहते हैं तो इसमे क्या हर्ज है. लेकिन केवल ईसाई सिख और हिंदू को ही इस कानून के तहत भारत की नागरिकता लेने का प्रावधान किया गया है.
केवल मुसलमान ही यहां पर नहीं आ सकते हैं यदि मुसलमान भी इस देश की नागरिकता लेने चाहते हैं तो इसमें क्या हर्ज है.
चन्द्र कुमार ने कहा कि भाजपा की राजनीति हमेशा ही बंटवारे की रही है. भाजपा महजब के नाम पर राजनीति करती आई है. उन्होंने कहा कि भाजपा हिंदुत्व राष्ट्र बनाने की बात करते हैं लेकिन महजब के नाम पर बना पाकिस्तान का क्या हश्र है यह सब के सामने हैं और यदि हिंदुस्तान में हिंदू राष्ट्र बनता है तो भी हिंदुओं में भी विभिन्न जातियों के तौर पर बंटवारा है.
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सब की सरकार होती है और यह सरकार संविधान के तहत चलती है. लेकिन भाजपा संविधान को भी बदलना चाहती है. जब देश का संविधान बना था तो भाजपा का कोई अस्तित्व ही नहीं था, लेकिन आज यह पार्टी संविधान को ही बदलना चाहते हैं.
बागी विधायकों की सुप्रीम कोर्ट में याचिका पर चंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में एक पक्ष का वकील सुप्रीम कोर्ट मे पेश नहीं हुआ और सुप्रीम कोर्ट ने उनसे पूछा की वे हाई कोर्ट क्यों नहीं गए. उन्होंने कहा कि अब ये मामला सुनवाई के लिए 18 मार्च को लगा है.
उन्होंने दावा किया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार पूरी तरह से स्थिर है और मुख्यमंत्री प्रदेश में जगह-जगह जा कर रैलियां और विकास कार्य कर रहे हैं. सरकार किसी भी परेशानी मे नहीं है. प्रदेश मे कांग्रेस पार्टी के सभी 34 विधायक एकजुट हैं और मिलजुलकर काम कर रहे तथा प्रदेश को विकास की राह पर आगे ले जा रहे हैं.
उन्होंने यह भी दावा किया कि लोकसभा चुनावों मे कांग्रेस प्रदेश की सभी चारो सीटों को जीतेगी. राज्य सरकार अपनी सभी चुनावी गारंटियों को चरणबद्ध तरीके से पूरा कर रही है. पीएम मोदी देश की जनता को बताएं कि उन्होंने अपनी कितनी चुनावी गारंटियों को पूरा किया, देश की जनता इसका जवाब मांग रही है. काला धन, महंगाई और युवाओं को रोजगार देने की गारंटियों का देश की जनता जवाब मांग रही है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार