हरियाणा की मनोहर लाल सरकार को लेकर बड़ी खबर आई है. बीजेपी और जननायक जनता पार्टी (JJP) का गठबंधन टूट गया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है, उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा है.
सूत्रों के हवाले से खबर है कि आज (मंगलवार) को नए सिरे से हरियाणा सरकार के मंत्रिमंडल का गठन होगा. खबर है कि मनोहर लाल शाम चार बजे फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
बताया जा रहा है सीट शेयरिंग को लेकर दोनों दलों के बीच बात नहीं बनी है. जिसके चलते ऐसे हालात बने हैं. हालांकि गठबंधन टूटने के बाद भी सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
इससे पहले सोमवार (11 मार्च) को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी दुष्यंत चौटाला ने मुलाकात की थी लेकिन चुनाव में गठबंधन को लेकर बात नहीं बन पाई. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी दरअसल जेजेपी को सीट देने के पक्ष में नहीं है. बीजेपी सभी दस सीटों पर अकेले चुनाव लड़ना चाहती है.जेजेपी ने एक से दो सीटों की मांग की थी.
90 सदस्यों वाली हरियाणा विधानसभा की वर्तमान स्थिति
बीजेपी- 41
बीजेपी के साथ निर्दलीय- 6
हरियाणा लोकहित पार्टी- 1 (गोपाल कांडा का बीजेपी को समर्थन)
जेजेपी के अलग होने पर बीजेपी को समर्थन- 48
बहुमत का आंकड़ा- 46
विपक्ष में है कौन-कौन
जेजेपी- 10
निर्दलीय- 1 (बलराज कुंडू)
इंडियन नेशनल लोकदल- 1 (अभय चौटाला)
कांग्रेस – 30