हमीरपुर: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने सोमवार को धर्मपुर विधानसभा के टिहरा में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए. उन्होंने पीएनबी ब्रांच का उद्घाटन किया और उसके बाद नशा मुक्ति अभियान हेतु आयोजित बाइक रैली में शामिल हुए. इसके इलावा अनुराग ठाकुर ने धर्मपुर मंडल के त्रिदेव सम्मेलन में भाग लिया जहां उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश और शक्ति का संचार किया.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि नशा के खात्मे हेतु समाज, सरकार और हम सभी को एक साथ आने की जरूरत है. मैंने अपने दायित्वों के निर्वहन हेतु नशाखोरी के खिलाफ जागरूकता फैलाने हेतु युवाओं को माध्यम बनाया है. इसके लिए हमने 7000 से ज्यादा हेलमेट बांटे हैं जिससे हमारे युवा सुरक्षित होकर नशा मुक्ति के लिए आवाज उठा सकें. मुझे बेहद प्रसन्नता है की बड़ी संख्या में हमारे युवा इस आंदोलन से जुड़ रहे हैं. आज हमारे ये युवा नशा मुक्ति के ब्रांड एंबेसडर हैं.
अनुराग ठाकुर ने मोदी सरकार को किसने की हितैषी बताते हुए कहा कि किसान कल्याण के लिए मोदी सरकार ने जो काम किया वो आज तक किसी सरकार ने नहीं किया. अगर आप देखेंगे कि स्वामीनाथन कमिटी की रिपोर्ट को लागू किया. कांग्रेस के समय 7 लाख करोड़ बैंक से मिला, हमारे समय में 20 लाख करोड़ रुपये पिछले साल मिले. कांग्रेस के समय कोई मुआवज़ा नहीं मिला, हमारे समय में 1 लाख 54 हज़ार करोड़ का मुआवज़ा मिला. कांग्रेस के समय 27, 662 करोड़ रुपये का बजट था, हमारे समय 1 लाख 25 हज़ार करोड़ रुपये का बजट है जो 5 गुना ज़्यादा है. कांग्रेस के समय पर नाम मात्र पैसा सिंचाई योजना पर खर्च हुआ, हमने 15, 511 करोड़ रुपये इस पर खर्च किये.
ठाकुर ने कहा कि पहले हिमाचल के किसानों को अपनी फसल बेचने हेतु पंजाब जाने को विवश होना पड़ता था पर आज हमने हिमाचल के अंदर ही 12 खरीद केंद्र बनाकर दिए हैं. हमने ऊना जिले में 500 करोड़ की लागत से हिंदुस्तान पैट्रोलियम लिमिटेड के माध्यम से इथेनॉल प्लांट मंजूर कराया है. अब आप अपना मक्का, गन्ना, गेहूं या अन्य फसलें वहां जाकर बेच सकते हैं जिससे वह एथेनॉल का निर्माण करेंगे और आपको अच्छा पैसा और सस्ता पेट्रोल मिलेगा.”
उन्होंने कहा कि कि अभी हमने हमीरपुर से अवाह देवी चौक, धर्मपुर से लेकर मंडी तक 1200 करोड़ की सड़क मंजूर हुई है जिस पर तेजी से कार्य चल रहा है. अगले सात महीनों में इस सड़क के पूरा हो जाने से हमीरपुर और मंडी जाने वाले समय में भारी कमी आएगी.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार